गुड़गांव, मई 16 -- सोहना, संवाददाता। भोंडसी थाना पुलिस ने गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राजमार्ग पर तेज गति व लहराते हुए वाहनों कों दौड़ने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। भोंडसी थाना में तैनात हवलदार मंदीप कुमार ने बताया कि उसने अपने मोबाइल पर व्हाट्सअप चला रहा था। उसे सोशल मीडिया के एक ग्रुप में गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो वाहन तेज गति से व लहराते हुए दौड़ते हुए का वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें दोनों गाड़ियों के अज्ञात चालक अपने-अपने वाहन को जान लेवा हादसा होने की आशंकाओं को नकारतें हुए पूरी लापरवाही दौड़ा रहे थे। जिनके द्वारा बरती जा रही लापरवाही से कोई भी जान लेवा हादसा घटित हो सकता था। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलगाम तरीके से वाहनों को दौड़ने वाले अज्ञात आरोपियो...