हापुड़, अप्रैल 5 -- नगर के दिल्ली रोड पर दो बिजली घर है। इन बिजली घरों से करीब 25 हजार उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई दी जाती है। लेकिन भीषण गर्मी में दोनों बिजली घर ओवरलोड हो जाते है। ऐसे में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती और लॉ वोल्टेज का सामना करना पड़ता हैं। इन उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दोनों बिजली घरों के 5 एमबीए ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कर 10 एमबीए करना था। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है। ऐसे में उपभोक्ताओं को इस गर्मी सीजन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। नगर के दिल्ली रोड स्थित बिजली घर से करीब तीन दर्जन कालोनियों को बिजली सप्लाई दी जाती है। इसपर करीब 25 हजार उपभोक्ता है। दोनों बिजली घर पर पांच-पांच एमबीए के दो ट्रांसफार्मर है। इन ट्रांसफार्मरों पर गर्मी के दिनों में ज्यादा लॉड हो जाता है और बिजली क...