बस्ती, जुलाई 9 -- बस्ती। नगर पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाने से मना करने की बात को लेकर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। कोठवा भरतपुर निवासी पार्वती पत्नी जगदीश ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के अवधेश को लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाने से मना किया तो वह भड़क गया। इसके बाद अन्य लोगों के साथ उनके बेटे, बेटी व बहू को मारापीटा। मारपीट में राकेश के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश गया। बाद में विपक्षी फिर से घर में घुस गए और मारापीटा। अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने इसी गांव के अवधेश, आकाश, रंगीलाल के अलावा शिवम पाठक पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...