बिजनौर, जून 24 -- शहर में आदमपुर रोड स्थित शांतिपुरम कालोनी में बन रहे नाले की लापरवाही से खुदाई में गैस की पाइप लाइन टूट गई। पीएनजी की लाइन टूटने से रिसाव शुरू हो गया, जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना पर एचपीसीएल के इमरजेंसी रेसपोंस वाहन से पहुंची टीम ने तत्काल मरम्मत की और हादसा होने से बचा लिया। क्षेत्रवासियों के अनुसार आदमपुर रोड पर शांतिपुरम कालोनी के आगे जल निकासी के लिए नाला बन रहा है। सोमवार की दोपहर नाले के लिए ठेकेदार की ओर से लापरवाही से जेसीबी मशीन से कराई गई खुदाई के दौरान यहां से जा रही पीएनजी की पाइप लाइन टूट गई और इसमें से गैस का रिसाव होना शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोगों को रिस रही गैस से आग लगने का भय पैदा हो गया और अफरातफरी मच गई। किसी की सूचना पर एपीसीएल के इमरजेंसी रेसपोंस वाहन से पहुंची टीम ने टू...