काशीपुर, मई 22 -- बाजपुर। गुरुवार को कोतवाली पहुंचे एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर एक ट्रक चालक पर कार को टक्कर मारने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उत्तर प्रदेश के बिलारी निवासी हाशिम पुत्र छिद्दा खां ने तहरीर देकर बताया कि 20 मई को वह कार से रतनपुरा जा रहा था कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और वह बाल-बाल बच गया। इस दौरान पीड़ित ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाकर कार क्षतिग्रत करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...