रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- सितारगंज, संवाददाता। नवजात को लापरवाही से टीका लगाए जाने के आरोप में सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने संबंधित नर्स के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति भी गठित की गई है। वार्ड नंबर छह निवासी सोनी ने शिकायत पत्र में बताया कि नर्स द्वारा टीकाकरण के बाद डेढ़ माह के नवजात की स्थिति बिगड़ गई। इंजेक्शन वाली जगह से अधिक रक्तस्राव होने लगा और रुकने का नाम नहीं ले रहा था। परिजन नवजात को दोबारा अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने सिर्फ औपचारिकता निभाकर उन्हें वापस भेज दिया। बाद में नवजात को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि नर्स की लापरवाही के कारण बच्चे की हालत गंभीर हुई। सीएमएस डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि ...