अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अतरौली, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव ककेथल स्थित गो शाला में पर्याप्त देखभाल न होने के कारण गो वंश काफी संख्या में बीमार है। तीन दिन के अंदर छह सात गो वंश मरने की खबर है। सूचना मिलने के बाद बजरंगदल के पदाधिकारी गो शाला पर गये। गो शाला में एक दर्जन से अधिक गो वंश बीमार मिले और आधा दर्जन गो वंश मृत पाये गये। इस संबध में बजरंग दल के नेताओं ने फोन पर अवगत कराया। जिला सुरक्षा प्रमुख अंकुर, महेश वर्मा ने बताया कि सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि तीन दिन के भीतर ही ककेथल की गोशाला में छह-सात गोवंशों की मृत्यु हो गई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कई गोवंश बीमार थे। जिनको ठीक से उपचार भी नहीं दिया जा रहा था। आरोप लगाया कि जिन गोवंशों की मृत्यु हुई है, उनका अंतिम संस्कार भी ठीक तरीके से नहीं किया गया। एक ही गड्डे में छोटे ग...