मेरठ, मई 26 -- मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के मंगल पांडेय नगर में बेकाबू कार ने सड़क किनारे बाइक पर बैठकर फोन पर बात कर रहे शख्स को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के रिश्तेदार की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। भावनपुर के ग्राम लुतफुल्लापुर निवासी 50 वर्षीय अजमत पुत्र स्व. आस मोहम्मद अनुबंधित प्राइवेट बस चलाता था। शनिवार सुबह अजमत बाइक लेकर मंगल पांडेय नगर किसी काम से आया था। यहां पेट्रोप पंप से थोड़ा पहले किसी का फोन आने पर उसने सड़क किनारे बाइक रोक ली। वह बाइक पर बैठकर बात करने लगे। तेजगढ़ी की ओर से आई एक बेकाबू होंडा सिटी कार ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। अजमत गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग लहूलुहान हालत में...