बदायूं, जुलाई 13 -- फोटो : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिर्धा टोला का मामला परिजनों के हंगामा और तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, परिवार में कोहराम स्वास्थ्य विभाग को नहीं पंजीकरण की जानकारी एमओआईसी बोले जांच कर की जायेगी कार्रवाई सहसवान, संवाददाता। कस्बा के एक अवैध अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई है। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे समझाया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं जांच शुरू कर दी है। इधर स्वास्थ्य विभाग को पंजीकरण की कोई जानकारी नहीं है इसलिए जांच शुरू कर दी है। मामला कस्बा में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिर्धा टोला का है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैर...