देवरिया, अक्टूबर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के तेरह विकाख खण्डों में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के कक्षाओं में अगस्त माह में छात्राओं की उपस्थिति 65 फीसदी ही रही है। जिसमें सबसे कम उपस्थित इन विद्यालयों के कक्षा छ: एवं सात में रही है। विद्यालय में उपस्थिति कम होने का जिम्मेदार लोग संबंधित विद्यालय के वार्डन को ही मान रहे हैं। जबकि विभागीय कर्मी छात्राओं की संख्या कम होने का कारण कुछ और ही बता रहे हैं। जिले के 13 विकास खण्डों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हैं। जिसमें 1508 छात्रांए अध्यनरत हैं। इन विद्यालयों में कक्षा छ: से आठवीं तक कक्षाएं संचालित होती हैं। इन विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं की उपस्थिति जिले में अगस्त माह में महज 65 फीसदी ही रही है। जबकि 35 फीसदी छात्राएं अगस्त माह में कक्षा में उपस्थ...