मुजफ्फरपुर, मई 23 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में थानों के मालखानों में रख-रखाव का प्रबंधन ठीक नहीं होने के कारण जब्त हुए विदेशी पिस्टल जंग खा रहे हैं। थानों में बेल्जियम का माउजर, चेक गणराज्य की सीजेड पिस्टल, ग्लॉक पिस्टल, जर्मनी मेड एल-लामा पिस्टल समेत कई विदेशी हथियार जब्त हैं। इन की कीमत 12 से 15 लाख रुपये बताई जाती है। कानून के जानकारों का मानना है कि इसका फायदा उन बदमाशों-अपराधियों को मिलेगा जिनसे ये हथियार जब्त किए गए हैं। नगर थाने की पुलिस ने बालिका गृह कांड के दौरान वर्ष 2018 में ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसकी बेल्जियम निर्मित माउजर पिस्टल भी पुलिस ने जब्त की थी। इसे अब तक नगर थाने के मालखाना में रखा गया है। हालांकि, रख-रखाव प्रबंधन ठीक नहीं रहने से इसमें जंग लग गया है। नगर थाने की पुलिस ने 2022 में ऑस्ट्रिया निर...