देवरिया, जून 20 -- देवरिया, निज संवाददाता भारत सरकार द्वारा पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों को ई-केवाईसी व फेस रिक्गनेशन का अनिवार्य निर्देश दिया गया है। आदेश के बावजूद भी जिले के 55 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा इसकी कार्रवाई प्रारंभ नहीं करने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा ने उन्हें सेवा समाप्ति की नोट का नोटिस निर्गत किया है। उन्होंने संबंधित कार्यकर्त्रियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि तीन दिन के भीतर लक्ष्य पूर्ण कर नहीं करने पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों के अंतर्गत 06 माह से 3 वर्ष के बच्चों, गर्भवती व धात्री को टेक होम राशन करने की व्यवस्था में पारदर्शिता हेतु आधार व मोबाइल के माध्यम से ई केवाईसी करते हुए फेस रिक्गनेशन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया है ...