रामपुर, जुलाई 29 -- रामपुर। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम होने पर बीएसए ने 187 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज अध्यापक और सहायक अध्यापक को लापरवाही बरतने के मामले में नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिन में बच्चों की उपस्थिति नहीं बढ़ाने पर विभागीय कार्रवाई की चैतावनी दी है। बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर विभाग गंभीर है। जितने बच्चे पंजीकृत हैं, उनकी उपस्थिति शत प्रतिशत होनी चाहिए। प्रतिदिन इसकी ऑनलाइन निगरानी हो रही है। जिसमें पता चला कि जिले के 187 विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम है। इसलिए इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज अध्यापक और सहायक अध्यापक को लापरवाही बरतने के मामले में नोटिस जारी किया है। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली के अंतर्गत प्रधा...