सासाराम, जुलाई 7 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में रोहतास अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी द्वारा उक्त राजस्व कर्मचारी के खिलाफ 17 जून को कार्य में लापरवाही बतरने, अनुशासनहीनता आदि के आरोप में बिहार सरकारी सेवकों के विरूद्ध आरोप पत्र गठित किया था। जिस पर डीएम उदिता सिंह ने आरोप पत्र को अनुमोदित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...