अंबेडकर नगर, सितम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से लापरवाह और दायित्व का निर्वहन न करने वाले शिक्षकों के प्रति कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन एक और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। एक दिन पूर्व रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में आकांक्षा गौतम को निलंबित कर दिया गया था। अब एक और सहायक अध्यापक को शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने, अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने और निरंतर घटती छात्र संख्या के चलते निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा क्षेत्र भियांव के प्राथमिक विद्यालय सकरा के सहायक अध्यापक को निलबिंत किया गया। जांच खंड शिक्षा अधिकारी भियांव करेंगे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...