लखीमपुरखीरी, जून 26 -- बीडीओ की आख्या पर पसगवां में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण मिश्रा को जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उनको फूलबेहड़ ब्लॉक से सम्बद्ध किया गया है। सेक्रेटरी पर अनुशासनहीनता, विभागीय कामकाज में रुचि न लेने सहित नौ आरोप लगाए गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि बीडीओ पसगवां में भेजे पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण मिश्रा ब्लॉक पर आयोजित होने वाली बैठक में भाग नहीं लेते हैं। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के समय से निस्तारण में रुचि नहीं लेते हैं। विभागीय कामकाज में रुचि न लेना, मोबाइल स्वीच आफ रखने सहित अन्य आरोप लगाए हैं। डीपीआरओ ने बातया कि ब्लॉक से दी गई नोटिसों का जवाब न देने, आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में रुचि न लेने, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में ...