प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज। एसआईआर के तहत मंगलवार को सभी बूथों पर विशेष अभियान चलाया जाना था। ईआरओ फाफामऊ हीरालाल के निर्देश पर बूथों के निरीक्षण के लिए एईआरओ की ड्यूटी लगाई थी। प्राथमिक विद्यालय हथिगहा के बूथ संख्या 318, 319, 320, 321 और 322 के लिए प्रधानाध्यापक फरहत परवीन और प्राथमिक विद्यालय टिकरी के बूथ संख्या 315-317 के लिए प्रधानाध्यापक मो. अजमल अमीन अंसारी ने परिसर नहीं खोला था। दोनों के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की गई है। प्राथमिक विद्यालय टिकरी की बीएलओ उमा, माया मिश्रा और सुमन तिवारी के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी गई है। सरस्वती देवी परमानंद इंटर कॉलेज कौड़िहार के बूथ संख्या 283-286 के अनुपस्थित शिक्षक फूलचंद्र पटेल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अटरामपुर के बूथ संख्या 234-236 की मंजुला भारतीया, प्राथमिक विद्यालय सराय गोपाल बूथ स...