लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- एसडीएम निघासन की रिपोर्ट पर बीएसए प्रवीण तिवारी ने चार शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। निघासन के बूथ संख्या 235 प्राथमिक विद्यालय पोखरी में सहायक अध्यापक रोबिंस, रमियाबेहड़ के बूथ संख्या 317 रामनगर बगहा के सहायक अध्यापक संजय पांडेय, बूथ संख्या 319 के रामनगर बगहा में सहायक अध्यापक दिवाकर पांडेय और निघासन के बूथ संख्या 65 जोखीपुरवा में सहायक अध्यापक विपिन कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। एसडीएम के अनुसार एसआइआर कार्य ये शिक्षक शिथिलता बरत रहे हैं। बीएसए ने बताया कि बीएलओ का कार्य गति न पकड़ने पर शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...