फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 7 -- फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने रविवार को क्राइम मीटिंग में कड़े तेवर दिखाए। एक-एक थानेदार से जानकारी कर क्लास लगाई। अफसरों का आदेश न मानना और काम में लापरवाही को देखते हुये एसपी ने मऊदरवाजा थानाध्यक्ष लक्ष्मन को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने दो थानेदारों से घटनाओं का खुलासा न होने पर नाराजगी जताई और स्पष्टीकरण मांग लिया। उन्होंने थानेदारों को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने क्षेत्रों में रात को गश्त करेंगे। कोई थाने और चौकी पर नहीं बैठेगा। चोरी की जो घटनायें लंबित हैं उनका खुलासा करें। एसपी ने थानेदारो को निर्देशित किया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। थाने पर जो भी शिकायत लेकर पहुंचे उसकी बात को गंभीरता से सुना जाये। इसमें लापरवाही न हो और मौके की स्थिति को तुरंत देखा जाये। एसपी ने शहर कोतवाल और...