भदोही, नवम्बर 30 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सामुदायिक शौचालयों के मरम्मत और संचालन में लापरवाही बरतने वाले सचिवों की अब खैर नहीं होगी। डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र ने औराई ब्लाक के जद्दूपुर गांव के सचिव को नोटिस जारी कर दी है। औराई ब्लाक के ही तीन अन्य लापरवाही सचिवों को शीघ्र ही नोटिस जारी की जाएगी। विभागीय स्तर से सख्ती बढ़ते ही मनमानी करने वाले सचिवों की बेचैनी बढ़ने लगी है। डीपीआरओ ने चेताया कि सामुदायिक शौचालय और मरम्मत कार्य में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र ने बताया कि पूर्व में औराई ब्लाक के जद्दूपुर गांव में शौचालय संचालन में लापरवाही की शिकायत मिली थी। इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित सचिव को नोटिस भेज दी गई है। जबकि औराई ब्लाक के ही तीन सचिवों की जांच करते हुए शीघ्र ही ...