बिजनौर, मई 7 -- ग्रामीणों की शिकायत पर समग्र विद्यालय ननूपुरा का निरीक्षण कराया गया तो कई लापरवाही उजागर हुई। बीईओ हल्दौर की संस्तुति पर बीएसए ने स्कूल के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं को प्रतिकूल प्रवृष्टि प्रदान की है। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव ननुपुरा के लोगों द्वारा की गयी शिकायत एवं मिड-डे-मील पोर्टल पर छात्र उपस्थिति कम होने के कारण समग्र विद्यालय ननुपुरा विकास खण्ड हल्दौर का खण्ड शिक्षा अधिकारी हल्दौर द्वारा प्रात: 11:40 बजे निरीक्षण किया गया। जिसमें राम सहायक अध्यापक दूरभाष पर वार्ता करते पाए गए। बीएसए ने बताया कि प्रवेश कुमार सहायक अध्यापक एवं सपना सहायक अध्यापक एक ही कक्ष में मोवाइल चलाते पाये गए। विपिन कुमार सहायक अध्यापक बच्चों को कम्प्यूटर पर गेम खिलाते मिले। विद्यालय की छात्र उपस्थिति का अवलोकन करने पर पाया गया कि क...