लखनऊ, नवम्बर 7 -- ललितपुर जेल में बंदी के पास मोबाइल मिलने पर प्रदेश के सभी कारागारों में सख्ती बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में डीजी जेल पीसी मीना ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जेल अफसरों को चेताया कि अब किसी तरह की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जेल में किसी भी सूरत में प्रतिबन्धित सामान बंदियों तक न पहुंचे। डीजी ने निर्देश दिए कि जेलों में लगे सीसी कैमरों को चेक करा लिया जाए। खराब कैमरों को सही कराने के साथ ही लगातार कन्ट्रोल रूम से इनकी निगरानी भी की जाए। उन्होंने कहा कि जेल का कोई भी अफसर और कर्मचारी किसी प्रकरण में दोषी मिलेगा तो उसकी जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। निर्देश दिए कि बंदियों की नियमित तलाशी गम्भीरता से ली जाए। लॉकिंग व अनलाकिंग प्रक्रिया पूर्ण रूप से जेल मैनुअल के हिसाब से की जाए।...