बगहा, फरवरी 13 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नब्बे वर्ष से अधिक आयु के वोटरों के नाम चिन्हित करने में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ के वेतन पर रोक लगाई जाएगी। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि कार्यों में उदासीनता बरतने वाले 50 से भी अधिक बीएलओ चिन्हित किए गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई एवं वेतन पर रोक लगाने के लिए वरीय अधिकारियों से अनुशंसा की जा रही है। यह जानकारी गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक के दौरान बीडीओ ने दी। बैठक में नरकटियागंज के उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यों में शिथिलता पर उन्होंने बीएलओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि बार बार हिदायत देने के बावजूद कई बीएलओ ऐसे हैं जो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार शिथिलता बरत रहे हैं। उन्होंने 25 फरवरी तक वोटरलिस्ट में ऐप के माध्यम से 90 वर्ष से अधिक उ...