दरभंगा, जुलाई 13 -- लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जून माह की मासिक अपराध गोष्ठी की। उन्होंने थानावार पूर्व से लंबित कांड, जून में प्रतिवेदित व निष्पादित कांडों की समीक्षा की। खासकर हत्या, डकैती, लूट व दहेज हत्या जैसे गंभीर मामलों की गहनता से समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में कमतौल थाने की अनुसंधानकर्ता शालू कुमारी को कांड में अग्रेतर कार्रवाई नहीं करने के आरोप में निलंबित कर दिया। इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बनाया गया। थानाध्यक्ष कमतौल को अविलंब उक्त कांड का प्रभार ग्रहण कर अग्रेतर कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री ई डैश बोर्ड, जन शिकायत, जॉब रिलेटेड कैरेक्टर वेरिफिकेशन, पासपोर्ट वेरिफिकेशन व अभियोजन कोषांग के कार्यों के बारे में भी चर्चा की। सीसीए, गुंडा, डोसियर प्रस...