पूर्णिया, जून 18 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ का सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने औचक निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन ने यह निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण में उन्होंने बारीकी से स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति का जायजा लिया। सभी कर्मियों को समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आने का निर्देश दिया तथा समय का पालन करने की बात कही। विदित हो कि पिछले दिनों मोटरसाइकिल पर शव को ले जाने वाली घटना की पूर्णवृत्ति नहीं हो इस पर निगरानी रखने को कहा। उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि वह अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहे । बिना स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। किसी भी कार्य में लापरवाही कोताही इत्यादि बर्दाश्त नहीं होगी। सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को भी अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने को कहा। ...