इंदौर, जनवरी 2 -- इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 15 लोगों की मौत होने का दावा सामने आ चुका है। हालांकि इंदौर के CMHO की तरफ से 4 मौतों की पुष्टि हुई है। इस मामले में सीएम मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए कहा- इस घटना में सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके साथ ही अधिकारियों के निलंबन और हटाने के निर्देश दिए हैं।इन अफसरों को किया गया सस्पेंड सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- "इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल के कारण हुई घटना में राज्य सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। इस संबंध में कठोर निर्णय लिये जा रहे हैं।" उन्होंने आगे लिखा- "निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, पीएचई के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है। इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को भी हटाने के निर्दे...