जहानाबाद, जून 4 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामउल हक के द्वारा कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर आमजनों की शिकायत सुनी गई। पुलिस अधीक्षक के समक्ष दर्जन भर से अधिक लोगों ने अपनी विभिन्न समस्या से अवगत कराया। जनता दरबार में अभियुक्त की गिरफ्तारी होने, जमीनी विवाद, थानेदार के द्वारा केस नहीं लेने सहित कई मामले सामने आए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने लोगों की शिकायत को गंभीरता लेते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को सभी मामले को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता दरबार में आए सभी मामलों को संबंधित थाने के द्वारा 24 घंटे के अंदर में निष्पादन कराया जाता है और उसे व्यक्ति को सूचित किया जाता है ताकि वैसे व्यक्ति को कोई समस्या नहीं हो। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेरे पास जो भी समस्या लेकर आते हैं उस समस्या को...