हापुड़, अगस्त 30 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान का 19 अगस्त से शुभारंभ हुआ था। अभियान में शामिल होने वाले बीएलओ को 13 अगस्त को सदर तहसील में प्रशिक्षण दिया गया। लेकिन 28 बीएलओ प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए, जबकि अभी तक इन सभी बीएलओ ने मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित सामग्री भी नहीं ली है, ऐसे में इन सभी बीएलओ पर कार्यवाही के लिए सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने उक्त बीएलओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही व अगस्त माह का वेतन काटने की कार्यवाही के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संतुति की है। ऐसे में भी इन सभी बीएलओ पर कार्यवाही होना तय हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निवार्चक नामावली का वृहद पुनरीक्षण-2025 के तहत बीएलओ आपके द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। हापुड़ तहसील में विकास ख...