रांची, जुलाई 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो । झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में बुधवार को स्कूल रुआर अभियान 2025, आउट ऑफ स्कूल समेत अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। जेईपीसी के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद द्विवेंदु तिग्गा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने लेसन प्लान, स्प्लिट सिलेबस, रेल और बायोमेट्रिक में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलास्तर पर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को इस संबंध में पत्र जारी करने का निर्देश दिया। लेसन प्लान, स्प्लिट सिलेबस, रेल और बायोमेट्रिक के अक्षरशः अनुपालन का प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने स्तर से निरंतर अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी विषय में अगर क्लास के 20 प्रतिशत से अधिक छात्र फेल होते हैं तो संबंधित शिक्षक के विरुद्ध का...