कोडरमा, मई 17 -- जयनगर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को डीडीसी ऋतु राज ने फील्ड विज़िट और समेकित निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजनाओं की भौतिक प्रगति की समीक्षा कर लापरवाह लाभुकों को सख्त चेतावनी दी। इस दौरान मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की भौतिक स्थिति, कार्य की गुणवत्ता, लाभुकों की सहभागिता का गहन मूल्यांकन किया गया। टीम ने आवास निर्माण की प्रगति, स्लैब ढलाई, शौचालय की उपलब्धता, मजदूरी भुगतान, साइट पर सामग्री की उपलब्धता,मजदूरों की उपस्थिति जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कई लाभुकों को सरकार द्वारा अनुदान राशि समय पर दी गई, लेकिन उन्होंने महीनों से निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। इस प्रकार की लापरवाही को डीडीसी ने गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि निर...