बस्ती, जून 18 -- बस्ती, हिटी। डीआईजी संजीव त्यागी ने मंगलवार को एसपी बस्ती अभिनंदन की मौजूदगी में जनपद की कानून-व्यवस्था व अपराध की समीक्षा की। डीआईजी ने सभी एसएचओ/एसओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने थानाक्षेत्र में छोटे-छोटे प्रकरण पर सतर्क दृष्टि रखें। अपराध की रोकथाम पर विशेष फोकस करें। जनपद व थाने की रैंकिंग पर ध्यान देने देने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग अच्छी करने के साथ ही जन-शिकायती प्रकरणों पर गंभीरता से कार्य करें। डीआईजी ने थानेवार अपराध की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ की समस्या से बचने के लिए पूर्व से तैयारी कर लें। महिला अपराध व गोकशी के प्रकरणों में कठोर कार्रवाई करें। पुलिस अफसरों को जेटीसी/आरटीसी की अच्छी तैयारी कराने के लिए दिशा-निर्देश दिया। एसपी बस्ती को सराहनीय/अच्छे कार्य करने वाले एसएचओ/ ए...