मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाने में तैनात दो सिपाही अमरजीत कुमार और नीतीश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई आदेश का उल्लंघन, कर्तव्य में लापरवाही और मनमानी करने के आरोप में की गई है। दरअसल, मंगलवार को जख्मी ऑटो चालक सन्नी कुमार उर्फ डब्लू के आरोप पर पूरे मामले की जांच करने पहुंचे सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने कार्रवाई की। सिटी एसपी ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने घटनास्थल और थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसमें यह पाया गया है कि दोनों सिपाही किसी काम से जा रहे थे। इसी बीच चालक तेजी में ऑटो लेकर आ रहा था। आमने सामने होने के बाद दोनों के बीच बहस हुई। इसी पर चालक के द्वारा रॉड निकाला गया। इसके बाद उसे पकड़ कर थाने पर ले जाया गया। थाने पर करीब एक घंटे तक रखा गया था। इस दौरान...