देवघर, नवम्बर 8 -- देवघर। नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा द्वारा शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार एवं नगर प्रबंधक के साथ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने प्लांट की कार्यप्रणाली, कचरा प्रोसेसिंग की स्थिति तथा स्वच्छता से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। मौके पर निरीक्षण में यह पाया गया कि दिए गए लक्ष्य का लगभग 60 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण किया जा सका है। जबकि शेष 40 प्रतिशत कार्य अभी लंबित है। इस पर नगर आयुक्त ने प्लांट के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि शेष कार्य को आगामी एक सप्ताह के अंदर हर हाल में पूरा किया जाए। इसके साथ ही आरडीएफ के डिस्पोजल कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सात दिन...