मधुबनी, अगस्त 22 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के शिक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्कूलों में पठन-पाठन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दिशा में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। आरडीडीई हाल ही में शिक्षा विभाग से जुड़े एक मामले की न्यायालय में सुनवाई के लिये यहां पर पहुंचे। पूर्व में शिक्षा विभाग के एसडीओ कार्यालय के किराये के मामले में वे न्यायालय की सुनवाई में आए थे। इसके बाद वे डीईओ कार्यालय पहुंचे, जहां उनका मिथिला की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। कार्यालय में हुई बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने मधुबनी जिले की...