कौशाम्बी, जुलाई 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। शासन की ओर से संचालित योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग एवं ई-केवाईसी में लापरवाही उजागर होने पर 24 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। कार्रवाई से महकमे में हड़कम्प मच गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से कार्य में लापरवाही बरती गई है। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हुई है। जिले की आठ बाल विकास परियोजनाओं में से तीन-तीन सबसे खराब प्रगति वाले आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियां चिन्हित की गई तथा उनके द्वारा की गई इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उनके स्थान पर शीघ्र ही नई नियुक्तियां की जाएगी ताकि योजनाओं का लाभ समय पर और सुचारू रूप से लाभार्थियों तक पहुंचाय...