अलीगढ़, नवम्बर 20 -- n अपेक्षित प्रगति न होने पर एसडीएम नाराज n माह नवंबर-2025 का वेतन रोका अतरौली, संवाददाता। अतरौली। मुख्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में सुपरवाईजर एवं बीएलओ द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप अपेक्षित प्रगति न लाने पर एसडीएम सुमित सिंह ने तीखी नाराजगी प्रकट करते हुए सात बीएलओ व 6 सुपर बाइजरों के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अतरौली द्वारा सबसे खराब प्रगति वाले 06 सुपरवाईजरों क्रमशः महेन्द्रपाल सिंह सहायक अध्यापक बूथ संख्या- 390, 426, 438, 439, 441, 442,443,444 व राजकुमार सहायक अध्यापक बूथ संख्या- 187, 192, 193, 194, 195,167,197,199 व प्रवेश कुमार सहायक अध्यापक बूथ संख्या- 357, 358, 366, 368, 369, 370, 371 व सचिन कुमार...