देवरिया, नवम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। बीएलओ डयूटी में लापरवाही बरतने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने 25 शिक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। 19 शिक्षाकर्मियों का वेतन रोकते हुए छ: को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। बीएसए ने यह कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर किया है। जिले की सात विधान सभाओं में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य हेतु कुल 2769 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इनमें से 2 हजार से अधिक शिक्षाकर्मी शामिल हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन की समीक्षा बैठक के दौरान पता चला कि कुछ शिक्षाकर्मी बीएलओ काम में लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं कुछ ने अभी तक बीएलओ का काम ही शुरू नहीं किया है। इससे निर्वाचन संबंधी महत्पूर्ण राष्ट्रीय कार्य प्रभावित हो रहा है। मामला संज्ञान में आने ...