सासाराम, मार्च 24 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के चयन में लापरवाही बतरने के आरोप में प्रभारी डीएम सह डीडीसी विजय कुमार पांडेय ने 11 ग्रामीण आवास सहायकों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से ग्रामीण आवास सहायकों में हड़कंप मचा है। बताया जाता है कि बार-बार चेतावनी के बाद भी आवास सहायकों की क्रियाकलापों में कोई सुधार नहीं आया। इस कारण पहले स्पष्टीकरण पूछा गया। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर अलग-अलग कार्रवाई की गई है। संचयी प्रभाव से वार्षिक मानदेय वृद्धियों पर रोक लगाते हुए दंड अधिरोपित किया गया है। बताया जाता है कि जयप्रकाश चौधरी ग्रामीण आवास सहायक बिक्रमगंज पर संचयी प्रभाव से दो वार्षिक मानदेय वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है। इनके द्वारा सर्वे के कार्य में लापरवाही व एक आयोग्य लाभ...