आगरा, जुलाई 23 -- संविदा परिचालक को ड्यूटी पर लापरवाही करना महंगा पड़ गया। परिचालक की काफी दिनों से शिकायतें मिल रहीं थी। वह ड्यूटी के बीच में ही गाड़ी छोड़कर चला जाता था और कई दिनों तक अनुपस्थित रहता था। लापरवाही बरतने के कारण उसे ड्यूटी नहीं मिल पा रही थी। इसके बाद डिपो के अधिकारियों से ड्यूटी लगाने का दबाव बनाने लगा। जब इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों मिली तो एआरएम ने मामले का संज्ञान लिया। परिचालक की संविदा समाप्ति के निर्देश दिए हैं। रोडवेज में संविदा परिचालक के पद मानक चंद्र कार्य करते हैं। उन पर आरोप है कि वह बिना बताए ड्यूटी के दौरान गाड़ी छोड़कर नदारद हो जाते हैं। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। गत मंगलवार की शाम को वह भड़क गया और हंगामा करने लगा। सूचना पर एआरएम मौके पर पहुंचे। इस मामले में उसकी संविदा समाप्त के निर्देश दिए ह...