बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। नगर पंचायत रुधौली कस्बे के शांतिनगर वार्ड में भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों के पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के साथ पीड़ित परिवार एसपी अभिनंदन से मिला। मामले में समुचित कार्रवाई नहीं करने की बात पर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक रुधौली को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच कराने व एफआईआर दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के साथ एसपी से मिलने पहुंचे सुभाष यादव और उनकी मांग नीलम यादव निवासी शांतिनगर नगर पंचायत रुधौली ने बताया कि एक पड़ोस का युवक शराब पीकर घर गाली दे रहा था। इसकी शिकायत लेकर मेरा बड़ा बेटा थाने पर गया। वह बैंक में काम करता है। पुलिस ने दो पक्ष का विवाद मानते हुए दोनों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। आरोप है कि...