नोएडा, मई 14 -- नोएडा, संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस ऑटो और ई-रिक्शा में मानक से अधिक सवारी बैठाकर चलने के मामले में सख्ती कर रही है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर यातायात निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया। इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव लगाकर सड़क पर रहकर अभियान पर नजर रख रहे हैं। काम को ठीक से नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। सेक्टर-62 पर ऑटो और ई-रिक्शा के कारण लगातार जाम की शिकायतों के बाद उसे संज्ञान में लेकर वहां तैनात टीआई रमेश सिंह चौहान को लाइन हाजिर कर दिया गया। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक नियमों को लेकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, अगर कोई ट्रैफिककर्मी इसमें लापरवाही करेगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...