बिजनौर, अगस्त 21 -- बिजनौर रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पांच चालकों की संविदा समाप्त कर दी है। चालकों की संविदा समाप्त होने से कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। बिजनौर डिपो में संविदा पर कार्यरत फईम अहमद, ओमकार सिंह, मोहम्मद मुबारक, हिमांशु भटनागर, तेजपाल सिंह करीब छह महीने से ड्यूटी नहीं आ रहे थे। इन्हें परिवहन निगम की ओर से ड्यूटी आने पर नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन, इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके चलते बुधवार को सभी पांच चालकों की संविदा समाप्त कर दी है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...