गाजीपुर, मई 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को रायफल क्लब सभागार में समीक्षा बैठक हुई। राजस्व कार्यों में लापरवाही मिलते ही तहसीलदार सेवराई से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके बाद संबंधित अधिकारियों सहित कर्मचारियों में खलबली मच गयी। इसमें परिवहन, वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका, आडिट आपत्ति, चकबन्दी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, अंश निर्धारण, मोटर देय, आईजीआरएस के संबंद्ध में समीक्षा किया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व प्राप्ति के संबंध में जो विभाग कार्य कर रहे हैं, उनके द्वारा अपने-अपने लक्ष्य को प्रत्येक माह उसे पूर्ण करें। सभी विभागों में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य पूर्ण किए जा सकें। उन्होने कम प्रगति वाले विभागो के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सम्बन्धित...