गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर। जीरो पॉवर्टी अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में शौचालय विहीन लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने आठ विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस बड़हलगंज, बेलघाट, ब्रह्मपुर, चरगांवा, जंगल कौड़िया, पाली, पिपराइच एवं उरूवा विकास खंडों के लिए जारी किया गया है। जारी आदेश में बताया गया है कि जिले में 15,912 शौचालय विहीन लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराते हुए भौतिक सत्यापन एवं पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन एक माह बीतने के बाद भी संबंधित विकास खंडों की प्रगति शून्य पाई गई। अधिकारियों को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने और कार्य में सुधार न होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्...