औरंगाबाद, फरवरी 16 -- ओबरा प्रखंड के तत्कालीन थानाध्यक्ष अजय कुमार को मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह ने निलंबित कर दिया है। हालांकि दो दिनों पूर्व ही अजय कुमार को औरंगाबाद एसपी ने ओबरा थाना से हटाते हुए पुलिस लाइन में भेज दिया था। अब आईजी के आदेश के बाद वह निलंबित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आईजी के स्तर से निलंबन की कार्रवाई की गई है। बताया कि थानाध्यक्ष ने कार्य में लापरवाही बरती थी जिसके कारण उन पर कार्रवाई हुई है। विदित हो कि ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव निवासी प्रिंस कुमार की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई थी। 9 जनवरी को प्रिंस कुमार फुटबॉल मैच देखकर अपने घर लौट रहा था। इमामगंज गांव में उत्तर में मुर्गी फार्म के पास ...