सीवान, सितम्बर 9 -- पचरुखी। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब उखई के एक शिक्षक को पठन-पाठन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में नियोजन इकाई ने सोमवार को निलंबित कर दिया। निलंबित शिक्षक इसी विद्यालय में कार्यरत इंतजार अहमद हैं। बतादेंकि पिछले माह उक्त शिक्षक का हाजरी बनाकर विद्यालय से गायब होने का एक वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया था। जिसके बाद पंचायत नियोजन इकाई ने मामले की जांच में प्रथम दृष्टया मामले को सत्य पाते हुए उक्त शिक्षक को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...