बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- बुलंदशहर। जनपद में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में लापरवाही बरतने वाले 14 जन सेवा केंद्र संचालकों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एडीएम (प्रशासन) द्वारा की गई समीक्षा के बाद इन 14 जन सेवा केंद्रों की आईडी अग्रिम आदेश तक ब्लॉक कर दी गई हैं। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ सीएससी संचालक प्रशासनिक निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं। जिस पर एडीएम प्रशासन ने बुलंदशहर तहसील के 6, डिबाई के 4, खुर्जा के 2, सिकंदराबाद और शिकारपुर तहसील के 1-1 जन सेवा केंद्रों की आईडी ब्लॉक करा दी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में भी सहयोग नहीं किया गया तो इन केंद्रों की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होगी फार्मर रजिस्ट्री सरकार द्वारा चलाए जा र...