उन्नाव, अक्टूबर 14 -- बीघापुर। 100 बेड हॉस्पिटल में चिकित्सकीय लापरवाही के मामले में शासन ने कार्रवाई की। अस्पताल के सीएमएस को पद से हटा दिया। यह कार्रवाई आठ अक्तूबर को बेहटा भवानी गांव के पूर्व प्रधान हरिओम पांडे की मौत के मामले में हुई है। स्वास्थ्य में गड़बड़ी के कारण परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान लापरवाही के चलते उनकी मौत हो गई थी। परिजनों ने घटना की शिकायत डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से की थी। अस्पताल स्टाफ पर दुर्व्यवहार और इलाज में अनदेखी का आरोप लगाया था। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच अपर स्वास्थ्य निदेशक जेपी गुप्ता को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट में सीएमएस की जिम्मेदारी तय होने पर शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचगांव में भेज दिया। इसक...