औरैया, नवम्बर 24 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की रफ्तार बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शनिवार को नगर पंचायत सभागार दिबियापुर व तहसील सभागार अजीतमल में पहुंचकर बूथवार कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक बूथ पर बीएलओ के साथ सहयोगी के रूप में सफाई नायक की ड्यूटी निर्धारित कर गणना प्रपत्र तेजी से एकत्रित कराए जाएं और प्राप्त प्रपत्रों को तुरंत डिजिटाइलेशन के नामित ऑपरेटरों को उपलब्ध कराया जाए, जिससे प्रगति लगातार प्रदर्शित होती रहे। समीक्षा के दौरान लापरवाही पर जिलाधिकारी सख्त नजर आए। विधानसभा दिबियापुर के बूथ संख्या 106 वीजीएम महाविद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका सुधा देवी के लगातार अनुपस्थित रहने और निर्वाचन कार्य में रुचि न लेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंन...