कानपुर, मई 21 -- कानपुर। सहकारिता निबंधक और आयुक्त डॉ. हीरालाल ने बुधवार को मंडलायुक्त के शिविर कार्यालय में सहकारिता विभाग के कानपुर मंडल की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बिंदुवार सहकारी समितियों के ऑडिट की समीक्षा की। इसके बाद पीसीयू से संचालित चौबेपुर में गेहूं विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया। विभागीय निर्देशों को सहकारी समितियों तक न पहुंचाने, उनका निरीक्षण न करने और लापरवाही बरतने पर एडीओ पंकज सहाय और एडीसीओ संजय तिवारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इस पर ज्वाइंट कमिश्नर रवींद्र सेंगर ने दोनों पर कार्रवाई की। इसके अलावा सभी मंडल के 50 ब्लॉकों में सहकारिता निरीक्षकों से प्रतिदिन हर ब्लॉक में एक समिति का निरीक्षण करने को कहा। डॉ. हीरालाल ने चौबेपुर में समिति के रजिस्टरों को चेक किया। समिति सचिवों ने रजिस्टरों पर कोई भी अंकन नही...